धौर्रा स्टेशन पर डीआरएम का निरीक्षण

रेल मरम्मत के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व प्रधान ने सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। धौर्रा रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने निरीक्षण किया। स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा उनसे भेंट कर रेल मरम्मत कार्य के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 नवम्बर से 06 जनवरी 2026 तक रेल मरम्मत कार्य होने से झेलम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन और मेमो ट्रेनों को बंद किया जा रहा है। इसके चलते झांसी बीना खंड के लगभग 19 छोटे बड़े स्टेशनों से यात्रा करने वाले हजारों लोग और उनकी रोटी रोजी प्रभावित होगी। साथ ही साथ कई स्टेशन बिना यात्री गाडय़िों के स्टॉपेज के अजायबघर मात्र बनकर रह जायेंगे। सभी लोगों ने धोर्रा स्टेशन पर महामना एक्सप्रेस और जाखलौन स्टेशन पर अमृतसर दादर एक्सप्रेस के ठहराव और वैकल्पिक मेल ट्रेन की मांग की ताकि जनमानस को परिवहन की सुविधा मिल सके। ज्ञापन देते समय रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, शाहिद खान, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र यादव, डा.रमेश चंद जैन, भगवान सिंह यादव, विपिन जैन, मोनू चौबे, आर्यन मिश्रा, अभिषेक, श्यामसुंदर मिश्रा, मुन्ना यादव, नंदराम रजक, रवि यादव एवं बारे लाल अहिरवार मौजूद रहे।
सांसद ने भी दिए निर्देश
इस संदर्भ में स्थानीय सांसद डा.अनुराग विश्वनाथ शर्मा से पूर्व रेल सलाहकार समिति सदस्य सुरेश कौंते, पाली चेयरमैन मनीष तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश राजपूत, माधव पाठक, नरेंद्र ताम्रकार, आशीष चौरसिया, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, अखलेश साहू ने जाखलौन स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज का अनुरोध किया था। सांसद ने आम जनता की समस्या को देखते हुए, मंडल रेल प्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। क्षेत्रीय जनता ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।


