उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महिला के पति व देवर से मारपीट, मुकदमा दर्ज

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौकाबाग में हुए विवाद में महिला के पति व देवर को गालीगलौज कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता सोनम पत्नी शनि कुशवाहा, निवासी मोहल्ला रामनगर ने रिपोर्ट दी कि 17 नवम्बर को सुबह 10 बजे आरोपी संजू पुत्र सरमन व उसके साथ आए अन्य चार लोगों ने उसके पति से गालीगलौज की। मना करने पर मारपीट की दी ,बीच-बचाव करने आए देवर के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 115(2), 352 व 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



