ललितपुर में 15 दिन में तीसरे बार महिलाओं का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी महिलाएं बोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, खुले आम बिक रही अवैध रूप से शराब

ललितपुर जिले के ग्राम बम्होरी कलां में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब के विरोध में शनिवार को शाम 50 से अधिक महिलाएं मुख्यालय पहुंची ,जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए गांव में अवैध रूप से शराब बेंच रहे लोगों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की ,
थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम बम्होरी कला निवासी 50 से निवासी 50 से अधिक महिलाएं शनिवार को ललितपुर पहुंची ,इस दौरान महिलाओं ने बताया कि गांव कुछ लोगो खुलेआम शराब बेच रहे है जिसकी शिकायत 15 दिन में तीन कर चुके है ,लेकिन , पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
महिलाओं ने बताया कि उनके पति पुत्र या अन्य परिजन शराब पी रहे है ,शराब पीकर परिजन उनसे लड़ते है ,उनके साथ मारपीट करते है । यही नहीं गांव में आसानी से मिल रही । उंन्होने कहा कि अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायत कई बार पुलिस से की ,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । महिलाओं ने कहा कि अगर अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी । प्रदर्शन के दौराम ममता, मीरा, राजकुमारी ,रजो , रामकली सहित 50 से अधिक महिलाएं मौजूद रही ।
रामसखी ,रामदुलारी, सुमन, फूलाबाई, रोशनी सहित अनेक महिलाये उपस्थित रही ।



