सड़क हादसे में तीन घायल, रेफर किए गए युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनवार में रविवार शाम हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब मैनवार निवासी गुलाब पुत्र धर्मू (35) अपने साले लखन पुत्र धर्मू (25), निवासी ग्राम सिरोंन थाना मड़ावरा, के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
राहगीरों की मदद से सभी को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। गुलाब की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि रास्ते में उसकी स्थिति और बिगड़ गई, जिसके चलते परिजन देर रात 2:42 बजे उसे वापस जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद गुलाब को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कारवाही प्रारंभ कर दी है।



