ललितपुर मेडीकल कालेज में निशुल्क नेत्र शिविर आज जांच उपरांत 25 को होंगे मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन

झाँसी मण्डल आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के 24 व 25 नवंबर को जिला चिकित्सालय संबंध राज्य स्वशासी मेडीकल कॉलेज, ललितुपर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि शिविर में मेडीकल कॉलेज की नेत्र सर्जन टीमों द्वारा निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन लैन्स पद्धति द्वारा किया जायेगा एवं अन्य नेत्र रोगों का उपचार भी किया जायेगा। जिन मरीजों को मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कराना है, उन्हें 24 नवंबर 2025 को जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती कराया जायेगा। जांच के दौरान पाये गये मोतियाबिन्द के मरीजों का 25 नवंबर को ऑपरेशन किया जायेगा और 26 नवंबर को डिस्चार्ज किया जायेगा। ऑपरेशन के दौरान भोजन नाश्ते एवं ओढ़ने के लिये कपड़ों का इंतजाम जिला चिकित्सालय द्वारा किया जायेगा।संबंधित मरीज 24 नवंबर को प्रातः 9 बजे ओपीडी पर्चा बनवाकर जिला चिकित्सालय कमरा नम्बर 35 एवं 46 में सम्पर्क कर सकते है । । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मोतियाबिन्द के मरीजों से निःशुल्क नेत्र शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अपील की।



