चिकित्सा महाविद्यालय मे डी एम ने किया निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ

अयुक्त झांसी मंडल झांसी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन के क्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार शुक्ला के नेतृत्व एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज अहमद के सहयोग से चिकित्सा महाविद्यालय में दो दिवसीय नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी सत्यप्रकाश द्वारा फीता काटकर किया गया एवं शिविर में आए मरीजों से चिकित्सा महाविद्यालय में दी जाने वाली सेवाएं एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली गई और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गजेंद्र सिंह व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपाली वर्मा को निर्देश दिए गए की शिविर में आने वाले समस्त मरीज का गुणवत्ता पूर्वक उपचार / ऑपरेशन किया जाए साथ ही जानकारी ली गई कि अभी तक कितने मरीज पंजीकृत हो गए हैं जिस पर जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गजेंद्र सिंह एवं डॉ रुपाली वर्मा द्वारा बताया गया कि टोटल 80 मैरिज अभी तक पंजीकृत हो गए जिसमें से प्रतिदिन 30 मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा और जब तक पंजीकृत संपूर्ण मरीज के ऑपरेशन नहीं हो जाते तब तक ऑपरेशन चलते रहेंगे और इसके लिए चिकित्सा महाविद्यालय में दो नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपाली वर्मा डॉ अरविंद कुमार एवं उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा मरीज के उपचार के साथ-साथ उनके खान-पान इत्यादि समस्त व्यवस्थाएं की गई । कम के उद्घाटन के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉक्टर श्रुति सिंह, डॉक्टर पवनसूद डॉक्टर डी.के.राज डॉक्टर डी.बी सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार,डॉक्टर देश निधि सिंह डॉक्टर उत्कर्ष लाहोरिया, मीडिया प्रभारी डॉ विशाल जैन, हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर श्री नंदलाल यादव एवं अन्य चिकित्सालय के स्टाफ इत्यादि मौजूद रहे।



