चोरों ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपयों पर किया हाथ साफ

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत मां शारदा मंदिर में घुसे चोरों ने अलमारी,दान पेटी तोड़कर उसमें रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोरों ने मंदिर में बनी आलमारी का ताला तोड़कर पीतल के बर्तन पूजा सामग्री भी उठा ले गये। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों तक पहुँची तो में आक्रोश पनप गया। मंदिर के प्रबंधक राजकुमार ताम्रकार ने जखौरा थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जनपद ललितपुर के कस्बा जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मां शारदा मंदिर में हर रोज सुबह शाम क्षेत्र के लोग पूजा पाठ करते है। वहां से लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है। मंगलवार की सुबह जब मंदिर प्रबंधक, भक्तगण जब भक्तगण मंदिर पहुंचे तो वहां दानपेटी का टूटा हुआ ताला देखकर भौंचक रह गये। मंदिर प्रबंधक राजकुमार ताम्रकार के अनुसार लोगों के अनुसार चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये चोरी कर लिये। वहीं आलमारी को भी निशाना बनाया। आलमारी में रखे पीतल के बर्तनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया 2 वर्ष पहले भी इसी मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया था। पर पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। मंदिर प्रबंधक ने पुलिस से शीघ्र चोरों को पकड़े जाने की मांग की है।



