उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया महिला अस्पताल का निरीक्षण , मिली कमियों को दूर करने के दिये निर्देश

ललितपुर जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचे ,जहां उन्होंने महिला अस्पताल व मेडीकल कालेज का निरीक्षण किया । इस दौरान राज्यमन्त्री दानिश आजाद अंसारी ने मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए । इस मौके पर पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए राज्यमन्त्री ने कहा कि किसी भी मरीज को बिना कारण झांसी रिफर किया जाता है तो उस चिकित्सक के विरूद्व कार्रवाई होगी । इस मौके पर राज्यमन्त्री मनोहर लाल पंथ, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ,जिलाधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मो, मुश्ताक, मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ मयंक शुक्ला, सीएमएस डॉ गजेंद्र सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे ।



