पाली रेन बसेरा सर्दी में यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार, नगर पंचायत ने सुविधाएँ दुरुस्त कीं

पाली। क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पंचायत ने जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से रेन बसेरा को पूर्णतः दुरुस्त कर दिया है। नगर पंचायत की टीम ने रेन बसेरा में उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाओं को व्यवस्थित करते हुए सर्दी से बचाव के विशेष इंतज़ाम किए हैं, ताकि रात्रि के समय किसी भी यात्री को ठंड से परेशानी न उठानी पड़े।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि सर्दी का प्रकोप बढ़ने के कारण अक्सर बाहर से आने वाले लोगों को रात्रि में वाहन न मिलने या ठहरने के लिए उचित स्थान न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए रेन बसेरा में साफ स्वच्छ गर्म बिस्तरों, स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से रात के समय तापमान गिरने पर यह व्यवस्था राहगीरों के लिए बड़ी सहायक सिद्ध होगी।
नगर पंचायत ने रेन बसेरा की नियमित सफाई और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी तय की है, ताकि आने वाले यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। इसके साथ ही रेन बसेरा परिसर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है, ताकि लोग निःसंकोच यहाँ रुक सकें।
अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने नगरवासियों एवं रेन बसेरा का उपयोग करने वाले सभी लोगों से अपील की कि वे उपलब्ध सुविधाओं का सम्मान करें और परिसर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का प्रयास है कि किसी भी जरूरतमंद को ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रात न बितानी पड़े। इसी उद्देश्य से सभी व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत किया जा रहा है, ताकि रेन बसेरा वास्तव में आमजन के लिए राहत केंद्र सिद्ध हो सके।
नगर पंचायत प्रशासन ने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को रेन बसेरा से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत हो, तो वे नगर पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ठंड के पूरे मौसम में रेन बसेरा चौबीसों घंटे यात्रियों और जरूरतमंदों के लिए खुला रहेगा।



