पति-पत्नी में बच्चों का बंटवारा, मां प्रेमी संग हुई रवाना, दादी-पिता के साथ रह रहे दो मासूमों की हालत बेहाल

ललितपुर। कस्बा पाली में एक महिला द्वारा प्रेमी के साथ रहने के लिए पति और बच्चों को छोड़ देने का मामला चर्चा में है। पांच बच्चों की मां तीन बच्चों को लेकर प्रेमी के घर चली गई, जबकि दो बच्चियों को पिता के पास छोड़ गई। मां के अचानक चले जाने से दोनों बच्चियां दुखी हैं और लगातार रोते हुए मां और अपने भाई-बहनों के बारे में सवाल पूछ रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व कस्बे के ही एक युवक से हुई थी। दंपति की चार पुत्रियां और एक पुत्र है, जिनकी उम्र दस वर्ष से कम है। सबसे छोटा बच्चा डेढ़ वर्ष का है। कुछ माह पूर्व महिला घर से चली गई थी। पति को यह पता चला कि वह कस्बे के ही एक व्यक्ति के साथ रह रही है, जिसके बाद उसने पाली थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया।
पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को बुलाकर समझाने की कोशिश की। पति ने भी पत्नी को समझाया, लेकिन महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। बच्चों को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से बच्चों का लिखित बंटवारा कर दिया गया।
पाली थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि “महिला दो बेटियों और एक बेटे को साथ ले गई है, जबकि दो बेटियों को पिता के पास रहने दिया गया है। दोनों ने इस संबंध में लिखित बयान दिया है।”
कस्बे में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर पिता के पास रह रहीं दोनों बच्चियां अपने भाई-बहनों से बिछड़ने के गम में लगातार परेशान हैं और मां को याद कर रो रही हैं।



