उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दो बाईकों की जोरदार भिड़ंत, चार घायल

ललितपुर के मड़ावरा कस्बे के मदनपुर मार्ग पर दो बाईकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार तीन लोग और दूसरे पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम ग्राम रजोला निवासी हंती अहिरवार अपनी पत्नी कमलेश और भाई बलराम के साथ मड़ावरा के बाजार से घर को जा रहा था। अभी वह मदनपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप ही पहुंचा था कि एक बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें वह तीनों लोगों समेत दूसरे बाइक का चालक भी घायल हो गया। जो, गुरयाना गांव निवासी बताया गया। सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।



