महरौनी–मडावरा रोड पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन लोग घायल*

महरौनी। स्थानीय महरौनी–मडाबरा मार्ग पर नैनवारा के पास गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
टैक्सी चालक देवेंद्र के अनुसार, वह महरौनी से मडाबरा की ओर अपनी टैक्सी में कबाड़ा लेकर जा रहे थे। तभी नैनवारा के समीप इंदौर से आ रही मारुति सुजुकी ओमनी ने उनकी टैक्सी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। ओमनी का संचालन अमित सिंह पुत्र रामनाथ सिंह, निवासी इंदौर (मध्य प्रदेश) कर रहे थे, जो अपने परिवार के साथ टीकमगढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस (UP 32 FG 1443) मौके पर पहुँची। EMT हर्ष चौबे और पायलट रोहित सिंह ने घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पहुँचाया।
स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद दोनों वाहनों को पुलिस की सहायता से किनारे हटाया गया।



