यातायात माह का हुआ समापन, एसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को पहनाए हेलमेट

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने यातायात माह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को पुलिस ने रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक ने स्वयं उन्हें हेलमेट पहनाकर सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा के.के. मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, यातायात प्रभारी निरीक्षक आलोक तिवारी, महिला थाना अध्यक्ष अनिता देवी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



