ललितपुर में खेत से पाइप हटाए जाने को लेकर चचेरे भाइयों में चले लाठी डंडे ,पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल , पुलिस जुटी मामले की जांच में

ललितपुर जिले के ग्राम उत्तमधाना में खेत से निकले पाइप से पानी लीकेज होने से पाइप को हटाए जाने को लेकर बुधवार की रात एक परिवार के लोगों में विवाद हो गया ,जिसके चलते चचेरे भतीजो ने पितां पुत्र सहित तीन लोगों की लाठी डंडे से मारपीट कर दी ,जिसके चलते वह लोग घायल हो गए ,उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया । वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।

घाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम उत्तमधाना निवासी 52 वर्षीय जगदीश कुर्मी पुत्र चंदन के खेत मे से उसके चचेरे भाई पाइप डाले हुए ,जो कि काफी दिनों से लीकेज हो रहा है ,जिससे उसके खेत मे पानी भरने से फसल खराब हो थी है । बुधवार को देर शाम उसने खेत से पाइप हटाये जाने के लिए कहा ,जिसके बाद दोनों पक्षो में विवाद हो गया ,दोनों के परिजन आमने सामने आ गए ,एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया ,जिसके चलते जगदीश व उसका बेटा 25 वर्षीय नीरज एवं 48 वर्षीय द्वारिका निरंजन घायल हो गए ,उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस ने मेडिकल कालेज देर रात भेजा ।
वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी ।



