उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

CEIR पोर्टल पर कार्यवाही में उ0प्र0 के परिक्षेत्रों की रैंकिंग में झाँसी परिक्षेत्र ने प्राप्त की प्रथम रैंक

 

“CEIR पोर्टल पर कार्यवाही की समीक्षा”

“CEIR पोर्टल पर कार्यवाही में उ0प्र0 के परिक्षेत्रों की रैंकिंग में झाँसी परिक्षेत्र ने प्राप्त की प्रथम रैंक”

 

“पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र के निर्देशन में जनपद जालौन ने द्वारा CEIR पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्परता से मोबाइल रिकवर करा कर उ0प्र0 के जनपदों की रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त की”

 

आकाश कुलहरि, पुलिस महनिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा बताया गया कि पुलिस तकनीकी सेवायें मुख्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा CEIR पोर्टल पर प्रतिदिन Login किए जाने एवं अधिकतम मोबाइल्स की रिकवरी करने के सम्बन्ध में माह नवम्बर 2025 की उपलब्ध कराई गयी रैंकिंग के अनुसार परिक्षेत्र के जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के CEIR पोर्टल पर प्राप्त 215 प्रार्थना पत्रों में 87 मोबाइल रिकवर कर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द कराए गए जिससे झांसी परिक्षेत्र नें 58.33 फाइनल स्कोर प्राप्त कर परिक्षेत्रों की रैंकिग में प्रथम रैंक प्राप्त किया जिसमें केवल परिक्षेत्र के जनपद जालौन ने पोर्टल पर प्राप्त कुल 117 प्रार्थना पत्रों में 77 हेंडसेट रिकवर कर फाइनल स्कोर 76.07 प्राप्त कर उ0प्र0 की जनपदों की रैंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

पुलिस महनिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा पुलिस अधीक्षक, जनपद जालौन को प्रथम रैंक प्राप्त होने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार तत्परता एवं लगन से कार्य करने हेतु निर्देशत किया गया । जनपद झांसी एवं जनपद ललितपुर को CEIR पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में सुधार हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *