उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दोस्ती का नाटक कर युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार, सेल्फी भी नहीं दिला सकी सुराग

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र में भरोसे की कीमत एक युवक को अपनी मोटरसाइकिल गवांकर चुकानी पड़ी। ग्राम झरकौन निवासी हरीसेवक के पुत्र गोलू सैन की नझाई बाजार में एक अज्ञात युवक से मुलाकात हुई, जो बातचीत में इतने करीब आ गया कि दोनों ईलाईट चौराहा स्थित पंजाबी होटल में साथ खाना खाने पहुंच गए।
होटल के बाहर बाइक (यूपी 94 वाई 2449 डीलक्स, काले रंग) खड़ी कर दोनों ने खाना खा या और सेल्फी ली, लेकिन बाहर निकलते ही अज्ञात युवक ने चाबी मांगी और पलक झपकते ही बाइक लेकर फरार हो गया। गोलू ने फोटो के आधार पर तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। आरोपी का मोबाइल नंबर भी फर्जी निकला।
पुलिस ने घटना पर धारा 316(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



