उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सियारों के हमले से घायल सारस को युवक ने बचाया, वन विभाग ने लिया संरक्षण में

ललितपुर। मड़ावरा वन क्षेत्र के ग्राम इकौना के पास लोअर रोहिणी बांध के समीप सोमवार दोपहर सियारों के हमले में घायल हुए एक सारस को युवक ने बचा लिया। खेत में सिंचाई कर रहे धर्मेंद्र ने हमले को देखकर सियारों को भगाया और गंभीर रूप से घायल सारस को ग्रामीणों की मदद से मड़ावरा पशु चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे वन विभाग को सौंप दिया।
सूचना पर डिप्टी रेंजर सूर्यकांत टीम के साथ पहुंचे और सारस को स्वास्थ्य लाभ के लिए मड़ावरा नर्सरी में सुरक्षित रख लिया। विभाग के अनुसार, पूरी तरह स्वस्थ होने पर सारस को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने युवक के साहस और इंसानियत की सराहना की।



