उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेत में काम करते समय सर्पदंश से महिला की मौत

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरारी रजवारा में मंगलवार शाम खेत पर दवाई डालते समय एक महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय रंजना पत्नी भुजबल अपने पति के साथ खेत में कार्य कर रही थीं, तभी सर्प ने पैर में काट लिया। रात में हालत बिगड़ने पर परिजन जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।



