उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
उपचार के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र में बीमार चल रहे 56 वर्षीय ज्ञान सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और समय पर उपचार न मिलने के कारण उनकी मौत हुई। उनका कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन करने के बाद ही इलाज शुरू हुआ।
उधर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य ने बताया कि डॉक्टर मरीज का उपचार कर रहे थे, जबकि परिजन शराब के नशे में अस्पताल में हंगामा कर रहे थे। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। उसी समय इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



