थाने के बाहर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा

ललितपुर के मड़ावरा में शनिवार को एक 30 वर्षीय महिला ने थाने के सामने ही जमकर हंगामा काटा। करीब एक घंटे तक सड़क पर लेटकर चिल्लाती रही। जिससे ड्रामा देखने वाले लोगों का हुजूम लग गया। पुलिस ने जैसे – तैसे समझाकर उसे थाने के सामने से उठाया।
दरअसल, शनिवार सुबह करीब 11 बजे मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुदनी निवासी नीलू नामक एक महिला थाने के सामने मदनपुर – ललितपुर मार्ग पर हंगामा करते हुए लेट गई, और अपने जेवरात दिलाने की मांग का हवाला देते हुए चिल्लाने लगी। काफी समय तक वह बीच सड़क पर ही लेटी रही। जिससे मौके पर ड्रामा देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद जैसे ही मामले की खबर मड़ावरा पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और महिला को जैसे – तैसे समझा कर सड़कों से दूर कराया और समस्या का समाधान का आश्वासन देते हुए, थाने ले गई। जानकारी के अनुसार, इस हंगामे के दौरान महिला शराब का सेवन किए हुए थी।
उधर, हंगामा कर रही महिला के माता – पिता भी थाने पहुंचे। जहां पिता दौलतराम ने एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी नीलू का विवाह 09 मई 2022 को ललितपुर के थाना जखलौन क्षेत्र के चीरा कूडर गांव की थी। इसके बाद उसकी बेटी महज एक साल ही अपनी ससुराल में रही। इसके बाद ससुराल के ही एक युवक के साथ भाग गई थी।
पिता दौलतराम का आरोप है कि जिस लड़के के साथ उसकी लड़की भागी थी, उसी के द्वारा बेटी को बहकाया जा रहा है कि वह जमीन जायदाद और जेवरात में हिस्सा ले। इसी के लिए कुछ दिन से वह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास कर रही। साथ ही आरोप है कि गुंडों से मरवाने की भी धमकी दी जा रही। मड़ावरा पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जांच शुरू कर दी है।



