हत्या के दूसरे दिन भी आरोपी का नहीं चला पता, शुक्रवार को बछरई गांव में युवक का शव मिला था कमरे में

ललितपुर। नाराहट थानान्तर्गत ग्राम बछरई में बीते शुक्रवार को 27 वर्षीय दीपक प्रजापति का शव कमरे में पलंग पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाना बताया गया है। मृतक के चेहरे पर आंख के पास और कंधे पर चोट के हल्के निशान भी पाए गए हैं। पिता की तहरीर पर मृतक के दोस्त राम अवतार निरंजन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, लेकिन दूसरे दिन भी आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है। मृतक के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि हत्यारोपी उसके बेटे का मोबाइल और पैसे भी ले गया है। नाराहट थाना क्षेत्र के ग्राम बछरई निवासी दीपक प्रजापति दस दिन पहले दिल्ली से मजदूरी कर गांव लौटा था। वह अपने साथ पैसे भी लाया था। घर पर अकेला होने के कारण वह पिछले तीन दिनों से गांव के निवासी अपने दोस्त रामावतार के साथ लगातार शराब पी रहा था। 18 दिसंबर की शाम 7 बजे दीपक शराब पार्टी करने के लिए रामावतार के घर गया था। अगले दिन, 19 दिसंबर को, जब उसकी मां रामसखी दिल्ली से मजदूरी करके गांव लौटीं और दीपक को खोजते हुए रामावतार के घर पहुंचीं, तो उन्हें दीपक का शव पलंग पर पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी रामावतार ने कथित तौर पर दीपक का पहले तौलिये से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने दीपक के चेहरे पर तकिया, टायर, पत्थर और लकड़ी की मयारी रख दी थी। मृतक के पिता मुन्ना लाल ने बताया कि उनके दो बेटे थे। एक बेटे की मौत आठ साल पहले एक दुर्घटना में हो गई थी, और अब दूसरे बेटे की हत्या कर दी गई है। दीपक के दो बेटियां और एक बेटा है, जो वर्तमान में अपनी मां के साथ छिंदवाड़ा गए हुए हैं। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में गहरा शोक है।



