उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

नपाध्यक्ष ने मुक्तिधाम का किया निरीक्षण, गन्दगी देख जतायी नाराजगी

ललितपुर। नपाध्यक्ष सोनाली जैन ने खिरकापुरा स्थित सुरई घाट शमशान घाट, हरदीला स्थित इलाइट मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। नपाध्यक्ष ने संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, स्वास्थ्य नायक सहित सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्थ दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं जेई व निर्माण लिपिक को शमशान घाट के मरम्मतीकरण एवं सड़क डलवाने, शमशानघाट में उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए लाईट लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं ईलाईट शमशान घाट पर शुद्धता स्थल पर भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मोहल्ला खिरकापुरा में नपाध्यक्ष ने निर्माण विभाग की अवर अभियंता व लिपिक को निर्देशित किया गया कि गेट के पास नये चबूतरे का निर्माण कराया जाये, पानी की टंकी क्षतिग्रस्त व गंदगी पाये जाने पर टंकी की मरम्मत कराते हुए सफाई सफाई व्यवस्था एवं नलों में टोटियां लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा शोक सभा के लिए एक नवीन गृह बनाया जाये, शवदाह गृह के चबूतरे की टाईल्स की मरम्मत कराये जाने एवं सुरई घाट की रंगाई पुताई कराये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं मुख्य स्टोर लिपिक को निर्देशित किया कि शमशान घाट में जो भी लाईटे खराब पड़ी हुई है उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाये, वहीं शमशान घाट में सोलर लाइट लगवायी जाये। नपाध्यक्ष ने निर्देशित किया गया कि दाह संस्कार चबूतरे के बगल में दोनों तरफ खम्बे लगाकर लाईटे लगवायी जाये। इसके अलावा पेड़ों व झाडिय़ों की छटाई करवाते हुए रोजाना शमशान घाट में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मोहल्ला हरदीला में स्थित इलाईट शनशान घाट के निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष अवर अभियंता एवं निर्माण लिपिक को शमशान घाट के पास की रस्ता में पेवर ब्रिक्स लगाये जाने, शवदाह गृह चबूतरा की मरम्मत कराये जाने, नये टीनशैड लगवाये जाने, फुटपाथ की मरम्मत व पेवर ब्रिक्स लगाये जाने, शमशान घाट की बाउण्ड्री की रंगाई पुताई कराये जाने एवं पेड़ों की छटाई आदि किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि शमशान घाट के चारो ओर सीसी सडक, क्वारी आदि बनवाई जाये, इसके अलावा पीने के पानी के लिए बनी टंकी की मरम्मत करवाते हुए नलों में टोटियां आदि का कार्य कराया जाये। वहीं अध्यक्ष निर्देशित किया गया कि शमशान घाट पर तैनात कर्मचारियों से नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये, इसके अलावा तैनात चैकीदार को भी उचित देखरेख किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नपाध्यक्ष ने निर्देशित किया गया कि इलाईट शमशान घाट पर शुद्धता स्थल के पास भगवान शंकर जी की मूर्ति की स्थापना कराई जाये। इस दौरान मुन्नालाल जैन, करन कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार जैन, जेई खुशबू खान, जितेन्द्र स्वरूप, महेन्द्र सिंह यादव, दीपेन्द्र कुमार, संजय कुमार, बद्री कुशवाहा, अमित कुमार रिंकू, स्वास्थ्य नायक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!