ललितपुर में बांग्लादेश सरकार के प्रमुख यूनुस का जलाया पुतला

ललितपुर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू दीपू चरण दास की इस्लामिक जेहादियों द्वारा निर्मम हत्या एवं उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन किया।
सर्वप्रथम विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इस दौरान अल्पसंख्यकों के किए जा रहे उत्पीड़न पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में इस्लामी जिहादी हिंदुओं की निर्मम हत्या कर रहे हैं। बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुलूस की शक्ल में मुख्य मार्ग पर निकले। इस दौरान सबसे आगे बैनर व पुतला लिए कार्यकर्ता चल रहे थे, उनके पीछे कार्यकर्ता व पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। जुलूस घंटाघर, सावरकर चौक से होकर आजाद चौक पहुंचे। यहां बांग्लादेश सरकार के प्रमुख यूनुस का पुतला जलाया। इस दौरान नारेबाजी भी की। इस मौके पर बजरंग दल सह संयोजक प्रांत शुभम कौशिक, जिलाध्यक्ष नवल सोनी, रामेश्वर मालवीय जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद, भरत रिछारिया, अमन संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, बृजेंद्र सिंह, संजना सिंह आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।



