महानगरों की तर्ज पर होगा ललितपुर की मुख्य सड़क का निर्माण

चौड़ीकरण के साथ-साथ डिवाइड और आकर्षक प्रकाश बिंदु भी लगाए जाएंगे
डीएम में संबंधित विभागों के आल्हा अधिकारियों के साथ स्टेशन से घंटाघर तक पैदल भ्रमण कर तैयार किया रूटमैप
ललितपुर। बरसों से जिस सपने के सच होने की आस नगरवासी लगाए बैठे थे, जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश की पहल पर अब वह सपना साकार होने की उम्मीद जगी है। नगर वासियों का यह सपना है शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्टेशन से आजाद चौक तक की मुख्य सड़क, जिसके चौड़ीकरण हेतु आज बुधवार को जिलाधिकारी ने स्टेशन से घंटाघर तक पैदल भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस सड़क का सुदृढ़ीकरण महानगरों की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें सड़क को दोनों तरह से चौड़ा किया जाएगा और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा, इसके साथ ही जगह जगह पर आकर्षक प्रकाश बिंदु लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी के इस निर्णय से न सिर्फ इस मुख्य मार्ग का स्वरूप बदलेगा, बल्कि नगरवासियों को सुगम यातायात के साथ साथ ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी।
इसके लिए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका के अधिकारियों को साथ लेकर सड़क पर विद्युत पोल, तार, अतिक्रमण और यातायात की स्थिति का जायजा लिया और एक रूटमैप तैयार किया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रूटमैप के आधार पर जल्द से जल्द सड़क के सुदृढ़ीकरण की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें, जिसके आधार पर विद्युत पोल्स शिफ्ट किए जायेंगे और सड़क पर डिवाइडर के साथ साथ आकर्षक लाइटिंग भी कराई जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, क्षेत्राधिकार सदर अजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित विद्युत विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।



