उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बिरधा में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध मौत से सनसनी, वन विभाग जांच में जुटा

ललितपुर। कस्बा बिरधा में रविवार को राधाकृष्ण मंदिर के पास पाण्डेय की टाल पर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और मोर की रहस्यमयी मौत चर्चा का केंद्र बन गई।
स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कोई सर्दी या बीमारी ठहरा रहा है, तो कोई जहर या अन्य कारणों की आशंका जता रहा। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विभागीय अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल जांच तेज कर दी गई है।



