उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर: जंगल में आधी रात की हलचल, दहशत में आए ग्रामीण, खुदाई ने खोला रहस्य गड्ढे से निकला सच

ललितपुर। सोजना थाना क्षेत्र के प्लांटेशन-16 जंगल में दो दिन पूर्व रात को काली स्कॉर्पियो गाड़ी से उतरे लोगों ने जंगल में गड्ढा खोदा, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। सुबह कंबल, दवाइयां, फूलमाला और रुपये मिले। लोगों को डर सताने लगा कि कहीं कोई गंभीर अपराध तो अंजाम नहीं दिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पुलिस-वन विभाग की टीम ने खुदाई की तो गड्ढे से कुत्ते का शव बरामद हुआ। जांच में संदेह पड़ा कि पालतू कुत्ते की मौत पर मालिक ने भावुक होकर अंतिम संस्कार किया। पुलिस स्कॉर्पियो की तलाश और जांच जारी रखे हुए है।



