उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दहेज की मांग पर नवविवाहिता को किया प्रताड़ित, अभद्र मैसेज भेज कर बदनाम करने का आरोप

ललितपुर। दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। जिसमे कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकड़ियापुरा निवासी नवविवाहिता निकिता सैन पुत्री पुरषोत्तम सैन ने एसपी से शिकायत की, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति सौरव सैन सहित ससुरालजनो पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी । पीड़िता के अनुसार शादी के बाद ससुरालियों ने एक लाख रुपये नकद व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि पति द्वारा मोबाइल पर अभद्र संदेश भेजकर उसे बदनाम किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


