ललितपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप-बजरंग दल का ज्ञापन

ललितपुर। बांग्लादेश में कट्टरपंथी इस्लामिक जेहादियों द्वारा हिंदू समाज के लोगों पर किए जा रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी सत्य प्रकाश को सौंपा।

ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सुनियोजित साजिश के तहत सनातन धर्मावलंबियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में दीपु चंद दास पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर पुलिस की मौजूदगी में नृशंस हत्या की गई, जबकि संबंधित एजेंसियों द्वारा इस आरोप की पुष्टि नहीं की गई थी। आरोप है कि पीड़ित को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया गया, जो मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है।

संगठनों का कहना है कि वहां हिंदू समाज के युवकों की हत्या, महिलाओं से दुर्व्यवहार, घरों में आगजनी और धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय भय के वातावरण में जीने को मजबूर है।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, वहां रह रहे हिंदू समाज की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान कराया जाए। साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मो. यूनुस से शांति पुरस्कार वापस लेने की भी मांग की गई।
इस अवसर पर दिगंबर अखाड़ा व तुवन मंदिर के महंत राम लखन दास, नरसिंह मंदिर के महंत गंगा दास, राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, ओम प्रकाश शास्त्री, बजरंग दल प्रांत सह संयोजक शुभम कौशिक, जिलाध्यक्ष किशोर सोनी , बृजेंद्र सिंह गौर, बाबू राजा बुंदेला, निखिल तिवारी,
मनोज कुशवाहा, अजय नायक, सोनू चौबे,
श्रीकांत कुशवाहा, भारत रिछारिया ,सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


