रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, ट्रेन से टकराने से मौत की आशंका

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरा निवासी एक 18 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में शनिवार रात रायपुर रेलवे गेट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला । जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरा निवासी 18 वर्षीय अनुज कुशवाहा पुत्र कालूराम कुशवाहा पिछले तीन माह से कस्बा जखौरा के बस स्टैंड के पास स्थित एक मोबाइल दुकान पर काम करता था। रोज की तरह शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह घर से दुकान जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। रात में परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि रायपुर रेलवे गेट के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक उनका पुत्र अनुज कुशवाहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता कालूराम कुशवाहा ने आशंका जताई है कि उनके पुत्र की मौत ट्रेन से टकराने के कारण हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो गया। मामले की जांच जारी है।



