उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महिला ने दबंगों पर लगाया पुत्री से छेडख़ानी का आरोप

पीडिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की उठाई मांग
ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला निवासी एक महिला ने पुत्री से छेडख़ानी एवं जान से मारने धमकी देने वाली एक महिला पर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे वह अपने परिजनों के साथ घर पर थी। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ दबंग घर आए और बेवजह उसकी पुत्री पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। महिला ने बताया कि एक सेवानिवृत्त महिला के कहने पर उक्त व्यक्ति मोहल्ले में शराब एवं गांजा बेंचते हैं, शिकायत करने पर उनके द्वारा मारपीट की जाती है। महिला ने बताया कि उनके द्वारा उसकी पुत्री के साथ छेडख़ानी की गई। पीडिता ने कार्रवाई की मांग की है।



