चंदेरी रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे अंतिम चरण में

ललितपुर। चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोडऩे वाली 80 किलोमीटर नई रेलवे लाइन जिसका फाइनल लोकेशन सर्वे अपने अंतिम स्तर पर पहुंच चुका है। इसमें प्राप्त जानकारी जो रेलवे मंत्रालय तथा पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त हुई है, उसके तहत चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोडऩे वाली रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) फरवरी 2026 में रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय को प्रस्तुत कर दी जावेगी, इसके पश्चात भारत सरकार की मंत्रिपरिषद द्वारा इस नई रेलवे लाइन की स्वीकृति मिल जाने के पश्चात निर्माण राशि मंजूर हो जाएगी और बहु प्रतीक्षित यह नई रेलवे लाइन क्षेत्र को एक नई सौगात के रूप में प्राप्त हो जाएगी। चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोडऩे वाली 80 किलोमीटर नई रेलवे लाइन के लिए 27 नवंबर 2024 को रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा इसके फाइनल लोकेशन सर्वे हेतु 2 करोड रुपए की राशि स्वीकृत कर आदेश जारी किया था जिसके पश्चात टेंडर आदि की प्रक्रिया संपन्न हुई और बीपीसी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता को फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए अधिकृत किया गया, जिसके द्वारा चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर के संपूर्ण रेल मार्ग पर सेंट्रल लाइन पिलर्स की स्थापना कर दी गई और इसका ज्योग्राफीकल सर्वे, तथा लेजर सर्वे आधुनिक तकनीक और उपकरणों के माध्यम से संपन्न कर दिया गया है। इस नई रेलवे लाइन के एलाइनमेंट,ब्रिज एवं ग्रेडियंट आदि का आकलन रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है और निकट भविष्य में रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी संपूर्ण रेलवे लाइन की ग्राउंड निरीक्षण के लिए पधार रहे हैं और इसके पश्चात विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रेल मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्तुत कर दी जायेगी। अशोकनगर गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा सांसद अनुराग शर्मा का चंदेरी रेल लाइन की स्वीकृति कराने में महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की है, जिससे अब शीघ्र ही गुना शिवपुरी अशोक नगर संसदीय क्षेत्र तथा झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र को एक नई रेलवे लाइन की सौगात मिलने जा रही है।



