सद्भावना विवाह घर का सांसद ने किया लोकार्पण

जनपद ललितपुर के ग्राम पंचायत बालाबेहट में सद्भावना हाल विवाह घर का लोकार्पण डॉ अनुराग शर्मा सांसद झांसी ललितपुर क्षेत्र एवं मनोहर लाल पथ श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश के करकमलों से शादी घर का लोकार्पण हुआ मुख्यमंत्री पुरस्कार एवं केंद्रीय वित्त से निर्मित भवन के लोकार्पण के सुअवसर पर ग्राम प्रधान दौलत राम साहू ने सांसद अनुराग शर्मा एवं उपस्थित लोगों का फुल माला पहनना कर स्वागत किया ग्रामीण लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की मेंन बस स्टैंड पर शराब की दुकान होने से स्कूल जाने वाले बच्चे दुकानदारों को काफी परेशानी होती है संसद के द्वारा आश्वासन दिया गया कि शराब की दुकान अन्य स्थान पर पहुंचाई जाए मंच पर रहे उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी क्षेत्राधिकार सुनील कुमार भारद्वाज ,खंड विकास अधिकारी इरशाद, राहुल दीक्षित शेर सिंह विनय प्रताप नरेंद्र यादव पंचायत सचिव सांसद डॉक्टर अनुराग शर्मा ने स्थानीय जनता से संवाद करने के दौरान सुखद अनुभव प्राप्त किया बालाबेहट ग्राम पंचायत के प्रधान दौलत राम साहू के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की संसद द्वारा काफी सरायना की इस अवसर पर मौजूद रहे पंडित अजय पटेरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ,अशोक रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख, दिनेश गोस्वामी सांसद प्रतिनिधि मनीष दीक्षित सांसद पी आर ओ सुरेश टोटे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना रजक मुन्ना मिश्रा सुमित कटारे मंडल उपाध्यक्ष पुनीत चौरसिया पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश राजपूत मंडल अध्यक्ष माधव पाठक मंडल महामंत्री महेश नगाइच मीडिया प्रभारी पंकज टोटे प्रभान सिंह लोधी गौरव मिश्रा योगेंद्र दुबे राकेश वासुदेव नरेंद्र साहू करण सिंह राजपूत राजू निरंजन पप्पू निरंजन खिलान सिंह राजपूत पप्पू कुशवाहा खुशी लाल सहरिया नंदलाल बंसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे सुरक्षा दृष्टि से थाना प्रभारी वरुण कुमार पुलिस दल के साथ मौजूद रहे ।
सांसद ने कहा कि ग्राम पंचायत बालाबेहट आज इस बात का जीवंत उदाहरण पेश कर रही है कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कम समय में भी चहुंमुखी विकास संभव है। संवाद के दौरान आम जनमानस को ‘डबल इंजन’ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी, ग्राम प्रधानगढ़ क्षेत्र पंचायत घर पंचायत सदस्य पंचायत की जनता जनार्दन मीडिया बंधु एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



