कंटेनर और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार छात्र की मौत

बिरधा (ललितपुर) थाना कोतवाली के चौकी बिरधा अंतर्गत बिरधा नेशनल हाईवे सागर की तरफ वाले कट के पास ललितपुर से सागर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर जिसका नंबर NL01AF 2970 ने कट पार कर रहे प्लेटिना बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक के पीछे बैठे शिवांश राजा पुत्र भूपेंद्र सिंह उम्र 17वर्ष निवासी मगरपुर थाना पाली की मौके पर मौत हो गई बाइक चालक नीतेश अहिरवार पुत्र देशराज अहिरवार उम्र 18वर्ष घायल हो गया जिसको बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा गया वहां उसका उपचार किया गया मौके पर पहुंची बिरधा पुलिस ने मृतक शिवांश राजा के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक किसान इंटर कॉलेज बिरधा में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था मृतक दो भाई एक बहिन में सबसे छोटा था मृतक के पिता अपने गांव मगरपुर में खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं



