ललितपुर : विजयपुरा गांव के पास तेंदुआ दिखने से हड़कंप, डर के मारे बच्चा हुआ बेहोश

ललितपुर जिले के विजयपुरा गांव के पास तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। इसी दौरान भय के कारण एक बच्चा अचानक बेहोश हो गया।
परिजनों द्वारा तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद बच्चे को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ललितपुर पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल बच्चे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई है। वन कर्मियों द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीम लगातार गश्त कर रही है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।



