ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड हुई 2.86 लाख रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी

साइबर क्राइम पुलिस ने पीडित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
ललितपुर। एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी के निर्देशन, एसपी मो.मुश्ताक के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदक थाना सौजना के ग्राम खटौरा निवासी गब्बर सिंह पुत्र बाबूलाल राजपूत के साथ 2 लाख 86 हजार 187 रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी हुई थी, जिसकी साइबर क्राइम थाना पर प्राप्त शिकायत के आधार पर मु.अ.स.-13/2025 धारा 318(4), 336, 338, 340 बीएनएस और 66सी, 66डी आई.टी. एक्ट में पंजीकृत किया। साइबर क्राइम पुलिस ने पीडि़त के उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेन्ट व अन्य प्रपत्रों का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर, त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये विभिन्न वित्तीय एजेंसियों, बैंकों, वॉलेट आदि से सम्पर्क कर, द्वारा उचित माध्यम से संबंधित वित्तीय एजेंसियों को ई-मेल व समन्वय स्थापित करके, पीडि़त का पैसा होल्ड कराकर फ्रॉड हुई सम्पूर्ण धनराशि को नियमानुसार वापस करने में सफलता प्राप्त की है। रुपये वापस कराने वाली पुलिस टीम में साइबर क्राइम थाना निरीक्षक कृष्णदेव यादव, उ.नि.राहुल सिंह शामिल रहे।



