मकर संक्रान्ति पर लगने वाले मेले में व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त : नपाध्यक्ष

ईओ ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिये निर्देश
ललितपुर। मकर संक्रान्ति पर्व के चलते बांध की तलहटी पर स्थित श्रीसीतापाठी मंदिर पर लगने वाले मेले की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए नपाध्यक्ष सोनाली जैन व ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा संबंधितों को साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। नपाध्यक्ष ने श्रीसीतापाठ मंदिर के महंत से व्यवस्थाओं के बारी में चर्चा समस्त व्यवस्थाएं समय से दुरूस्त कराये जाने हेतु कहा गया। नपाध्यक्ष ने अमृत योजना के अंतर्गत सीतापाठ के सौंदर्यीकरण, तालाब के निर्माण व पार्क निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया, जिसमें बताया गया घाटों का निर्माण कार्य भी कराया गया है। इसके अलावा पार्क का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा। उन्होंने संबंधित को शीघ्र ही तालाब में पानी भरने एवं तालाब के आसपास व घाटों की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। ईओ दिनेश कुमार ने कहा कि अमृत योजना के तहत सीतापाठ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 1.3 करोड़ रूपए का आवंटन हुआ था, जिसके क्रम में घाट का निर्माण, तालाब निर्माण में सीसी कार्य, बाउण्ड्रीबाल सहित अनेक कार्य कराये गये है। पार्क निर्माण हेतु कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा मकर संक्रान्ति पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आसपास साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। साथ ही बनाये गये तालाब में जल भराव भी कराया जा रहा है। नपाध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि समय सीमा के अंदर सौन्दर्यीकरण का कार्य सुनिश्चित कराया जाये। साथ ही कार्य की गुणवत्ता में खिलबाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समय से सभी तैयारियां दुरूस्त कर ली जाये। कहा कि मकर संक्रान्ति का पर्व अगाध श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, बांध की तलहटी पर स्थित श्री सीतापाठ मंदिर पर प्रत्येक वर्ष मेला लगाया जाता है, जिसमें अनेक श्रद्धालु उपस्थित होते है, इसी के दृष्टिगत साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, प्रभारी सफाई निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



