एक सप्ताह से नलों में पानी नहीं, नेहरू नगर के सैकड़ों परिवार परेशान

ललितपुर। शहर के नेहरू नगर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से नलों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे सैकड़ों परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय नागरिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि नेहरू नगर की देहरे वाली बब्बा गली सहित आसपास की गलियों में बड़ी आबादी निवास करती है। करीब एक हजार से अधिक लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया गया कि पड़ोरिया हाउस के पास पाइप लाइन टूट जाने के कारण काफी समय तक पानी सड़क पर बहता रहा, लेकिन लीकेज की मरम्मत नहीं की गई। इसके चलते नलों की जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। निवासियों का आरोप है कि हर घर नल योजना शासन की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है, लेकिन ठेकेदार द्वारा मोटी पाइप लाइन में जगह-जगह टी लगाकर केवल मुख्य सड़क तक ही कनेक्शन दिया गया है। निचले इलाकों में अब तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। ठेकेदार से संपर्क करने पर उसने कार्य पूर्ण होने की बात कहते हुए जिम्मेदारी विभाग पर डाल दी। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि देहरे वाली मुख्य गली को मोटी पाइप लाइन से जोड़कर तत्काल जलापूर्ति शुरू कराई जाए तथा पड़ोरिया हाउस के पास पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत कराई जाए। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर राहत देने की अपील की है।



