ललितपुर के जखौरा बांसी मार्ग पर सड़क किनारे मिला युवक का शव
ललितपुर के जखौरा-बांसी रोड किनारे एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान ग्राम धुरवारा निवासी 38 वर्षीय रति राम सेन पुत्र सिरनाम सेन के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
परिजनों ने बताया कि रति राम सेन कल से घर से लापता थे और उनकी लगातार तलाश की जा रही थी। वह पिछले काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। पिछली नवरात्रि में उनकी 17 वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह गहरे सदमे में थे और अक्सर परेशान रहते थे। मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।
सूचना मिलने पर जखौरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हालांकि, आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।




