आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट तोडऩा धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार : हरदयाल लोधी
ललितपुर। काशी के मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों के ध्वस्तीकरण, धार्मिक आस्था पर हो रहे हमले तथा दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि काशी में मणिकर्णिका घाट को तोड़कर धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार किया गया है। बताया कि यह भारत की सनातन परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का भी घोर उल्लंघन है। इससे भी अधिक चिंताजनक तथ्य यह है कि यह कृत्य किसी विदेशी आक्रांता या औपनिवेशिक शासन के दौरान नहीं, बल्कि स्वतंत्र भारत में, केंद्र की सरकार के कार्यकाल में और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में हुआ है। इसके बावजूद केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अब तक न कोई स्पष्ट जवाब सामने आया है और न ही कोई कठोर कार्रवाई की गई है। यह चुप्पी आस्था के साथ हुए अपराध को मौन स्वीकृति देने जैसी प्रतीत होती है। आम आदमी पार्टी का स्पष्ट मत है कि विकास के नाम पर इतिहास, परंपरा और धार्मिक विरासत को मिटाने की अनुमति किसी भी लोकतांत्रिक सरकार को नहीं दी जा सकती। यदि आज प्राचीन मंदिरों को तोडऩे जैसे कृत्यों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में देश के अन्य पौराणिक और धार्मिक स्थलों पर भी इसी प्रकार के हमले किए जाएंगे, जिससे सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को गंभीर खतरा उत्पन्न होगा। उन्होंने राष्ट्रपति से संविधान के तहत विशेष अधिकारों का प्रयोग कर इस सम्बन्ध में तत्काल निर्देशित करने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., अनूप ताम्रकार, रमेश कुमार, इन्द्रसिंह, संजय दीक्षित, पूनम राजा, मीना, जगदीश, भागवती, हजारीलाल राजपूत, प्रमोद कुमार नामदेव के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।




