उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

बांध में नहाते समय डूबा चरवाहा, 20 घंटे बाद शहजाद नदी से मिला शव

ललितपुर में बांध में डूबने से अधेड़ की मौत: नहाते समय हुआ हादसा, कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा बार थाना क्षेत्र के बरौदा डांग में स्थित शहजाद बांध में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस और गोताखोरों की लगभग 20 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद बुधवार सुबह शव को बांध से बरामद किया गया। मृतक की पहचान 58 वर्षीय भगवान दास कुशवाहा के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

बांध में नहाते समय डूबा चरवाहा

परिजनों के अनुसार, भगवान दास कुशवाहा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपनी बकरियां चराने के लिए शहजाद बांध के पास गए थे। चराई के दौरान वे नहाने के लिए बांध के पानी में उतर गए। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आए तो आसपास मौजूद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई।कल से जारी थी तलाश

पास ही बकरियां चरा रहे छक्की कुशवाहा ने सबसे पहले परिजनों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बांध में उतारकर तलाश शुरू कराई गई। देर शाम तक काफी प्रयास किए गए, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव का पता नहीं चल सका।20 घंटे के बाद शव बरामद

बुधवार सुबह थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ फिर से मौके पर पहुंचे। सुबह करीब सात बजे दोबारा गोताखोरों को बांध में उतारा गया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 10:30 बजे भगवान दास का शव बरामद किया जा सका।

थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार शाम करीब पांच बजे मिली थी और तभी से तलाश की जा रही थी। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!