मड़ावरा थाने की जर्जर बिल्डिंग का हुआ कायाकल्प, पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण
मड़ावरा थाने की जर्जर बिल्डिंग का हुआ कायाकल्पः पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण, बोले- निर्दोष नहीं फंसेगा, अपराधी बचेगा नहींललितपुर के मड़ावरा में बुधवार शाम को थाना परिसर स्थित जर्जर बिल्डिंग के कायाकल्पित कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक और राज्यमंत्री प्रतिनिधि डॉ. चंद्रशेखर पंथ थे, जिन्होंने विधि-विधान के साथ इसका शुभारंभ किया।
लोकार्पण समारोह में स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने थाना परिसर में नवनिर्मित भोजनशाला, प्रभारी निरीक्षक आवास, उप निरीक्षक आवास और आरक्षी आवास का पूजन कर शिला पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा के प्रयासों की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आज हर थाना और चौकी की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले मड़ावरा थाना जर्जर हालत में था, लेकिन अब कायाकल्प के बाद इसकी स्थिति में काफी सुधार आया है। इससे पुलिसिंग व्यवस्था भी मजबूत हुई है।एसपी ने आगे कहा कि लगभग एक-दो साल पहले मड़ावरा थाने में कम मुकदमे दर्ज होते थे, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून के राज में कोई भी निर्दोष व्यक्ति परेशान नहीं होगा और अपराधी बच नहीं पाएगा। उन्होंने जनता से सूदखोरों, चिटफंड कंपनियों और नौकरी दिलाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से बचने की अपील की। साथ ही, उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया।पुलिस अधीक्षक ने ‘मिशन शक्ति’ अभियान का भी जिक्र किया, जिसके तहत सरकार महिलाओं को अपराध से बचाने के लिए विभिन्न अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और लोग अपनी समस्याओं के लिए डायल 112, 1076 और महिला हेल्पलाइन जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुंदेला, ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, पुलिस क्षेत्रधिकारी महरौनी, कोतवाल महरौनी राजा दिनेश सिंह, थानाध्यक्ष नाराहट पारूल सिंह, थानाध्यक्ष मदनपुर राजपाल सिंह सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




