उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

स्वास्थ्य शिविर लगाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

 

विघाखेत टोल प्लाजा पर एनएचएआई के सहयोग से हुआ आयोजन

ललितपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत एनएचएआई के सहयोग से बीघाखेत टोल प्लाजा पर नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कराकर वाहन चालकों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देश, एएसपी कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में यातायात पुलिस ने एनएचएआई के सहयोग से बीघाखेत टोल प्लाजा पर निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कराया गया, जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगायें, जिससे की किसी दुर्घटना के घटित होने पर वह सुरक्षित रह सकें, दो पहिया वाहन पर तीन सवारियां बैठाकर न चलाये, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चालक व सहयात्री अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करें, माल वाहक वाहनों में इंसानों का परिवहन न करें, बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलायें, वाहन को ओवर स्पीड से न चलायें, सड़क पर सदैव अपनी वायीं दिशा में चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन आदि का प्रयोग न करें, लेन ड्राइविंग का पालन करें, सड़क परिवहन के लिए है अनावश्यक रूप से स्टंटबाजी न करें, वाहन के सभी प्रपत्र डिजिलॉकर और एम. परिवहनों एप पर मान्य हैं की जानकारी दी गयी। अंत में सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई व सुरक्षित परिवहन के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान एआरटीओ, यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी, परियोजना प्रबंधक प्रदीप कुमार चौधरी, विकास सक्सेना, अभिषेक कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!