ललितपुर: चिकित्सक महेन्द्र जैन के पुत्र सक्षम की थाइलैंड में हार्ट अटैक से मौत
ललितपुर। जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. महेन्द्र कुमार जैन के पुत्र की थाइलैंड के फुकेट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुत्र की मौत की खबर लगने से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आर्यन होटल के समीप मोहल्ला सिविल लाइन निवासी डा. महेन्द्र कुमार जैन जो कि बाल रोग विशेषज्ञ हैं, उनके 28 वर्षीय पुत्र सक्षम जैन जो कि 15 जनवरी को थाइलैंड घूमने के ललितपुर से निकले थे। जहां वह एक अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद हॉल से बाहर निकलते समय उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह उनकी अचानक मौत हो गई। वहीं थाइलैंड पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई। 18 जनवरी को थाइलैंड से सूचना मिली कि उनके पुत्र की अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पुत्र की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि सक्षम दो भाई बहनों में इकलौता पुत्र था।




