उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महिला सीएचओ के आरोप पर सीएमओ की कार्रवाई, सीएचसी मडावरा से हटाए गए प्रभारी अधीक्षक
ललितपुर। एक महिला सीएचओ द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.इम्तियाज ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। सीएमओ ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा में तैनात प्रभारी अधीक्षक डॉ. अविनाश को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ द्वारा डॉ. अविनाश का स्थानांतरण करते हुए उन्हें जिला जेल अस्पताल से संबद्ध कर दिया गया है। महिला की शिकायत पर विभागीय स्तर पर जांच की प्रक्रिया भी शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय के बाद सीएचसी मडावरा में प्रशासनिक स्तर पर हलचल देखी जा रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।




