खेत में सिंचाई के दौरान कुएं में गिरने से युवक की मौत
ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम वर्मा बिहार में शुक्रवार शाम खेत में सिंचाई के दौरान एक युवक की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली तालबेहट क्षेत्र ग्राम वर्मा बिहार निवासी 20 वर्षीय पूरन सहरिया पुत्र सीतल सहरिया शुक्रवार शाम अपने खेत पर फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान खेत पर बने कुएं के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में जा गिरा जिससे कुएं में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पूरन सहरिया अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।




