विद्युत विभाग का एल्युमिनियम तार अनाधिकृत रूप से ले जाते पकड़ा गया, दिल्ली नंबर पिकअप जब्त
ललितपुर। विद्युत विभाग की सरकारी लाइन के एल्युमिनियम तार को अनाधिकृत रूप से ले जाए जाने का मामला सामने आया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाइट चौराहे के पास एक पिकअप वाहन को पकड़ लिया।
बताया गया कि पकड़ी गई पिकअप गाड़ी दिल्ली नंबर की है। जांच के दौरान वाहन से विद्युत विभाग की लाइन का एल्युमिनियम तार बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच हेतु कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह तार ठेकेदारी कार्य से संबंधित बताया जा रहा है, जबकि संबंधित ठेकेदार मौके से फरार हो गया। ठेकेदार का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है।
मामले की सूचना अग्रिम कार्रवाई के लिए विद्युत विभाग को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि तार की वैधता, परिवहन से जुड़े दस्तावेजों, ठेकेदार की भूमिका और दिल्ली पंजीकरण वाले वाहन से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।




