ललितपुर जिला कारागार बंदी की मौत, तबियत बिगड़ने के बाद हुई बंदी की मौत
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला कारागार में निरुद्ध एक सजायाफ्ता बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान कानपुर स्थित अस्पताल में बंदी की मौत हो गई। घटना से जिला कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक बंदी की पहचान मुन्ना सोनी निवासी तालाबपुरा के रूप में हुई है, जो एक मामले में जिला कारागार में निरुद्ध था। बताया गया कि बंदी की हालत बिगड़ने पर पहले उसे झांसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर में उपचार के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बंदी की मौत की सूचना मिलते ही जिला कारागार प्रशासन व पुलिस विभाग में हलचल मच गई। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।




