उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेत में सिंचाई के दौरान किसान की संदिग्ध मौत, सर्पदंश की आशंका
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी दैलवारा के ग्राम नैगांव में खेत पर सिंचाई करते समय एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 46 वर्षीय वीरन पुत्र काशीराम के रूप में हुई है। बताया गया कि दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने सर्पदंश की आशंका जताई है, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।




