उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

देवगढ़ आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कमिश्नर सहित आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसपी ने देवगढ़ वनक्षेत्र का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने आईजी रेंज झांसी आकाश कुल्हरी, जिलाधिकारी सत्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के साथ देवगढ़ वन क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के सभास्थल व हैलीपेड के लिए विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल के लिए देवगढ़ स्थित जैन धर्मशाला के सामने मेला ग्राउंड तथा हेलीपैड के लिए दशावतार मंदिर के पीछे वनक्षेत्र को देखा और मौके पर उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी निश्चितता होने पर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं, हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक मार्ग पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिये जायें। मौके पर उपस्थित डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य ने बताया कि 2 फरवरी को नेचुरल वर्ड फेस्टिवल के अवसर पर मुख्यमंत्री का आगमन सम्भावित है, जिसके दृष्टिगत देवगढ़ वन क्षेत्र का चयन किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, एडीएफओ सत्येन्द्र तोमर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!