उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक ग्रामीण की मौत

तेज़ रफ्तार फॉरच्यूनर की टक्कर से युवक की मौत, दो गंभीर घायल, विधायक लिखी गाड़ी ने मारी टक्कर , ग्रामीणों का हंगामा

ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में सोमवार देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार यूपी 94 ए के 9898 ने सुंदरकांड से लौट रहे मोटरसाइकिल यूपी 94एए 0048 सवार युवकों को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा निवासी सुबेंद्र (18)पुत्र राजू यादव, शंकर सिंह(45) पुत्र इमरत सिंह यादव एवं अनुज(20) पुत्र रतीभान यादव सुंदरकांड कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान जाखलौन से ललितपुर की ओर जा रही विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के लिए ले जाते समय सुबेंद्र की रास्ते में मौत हो गई, जबकि शंकर सिंह और अनुज की हालत नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे में शामिल फॉरच्यूनर कार पर विधायक लिखा हुआ था और वह राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार कार को राज्यमंत्री का पुत्र चला रहा था तथा कार में कुल पांच लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए और गाड़ी ऑटोमैटिक लॉक हो गई। आरोप है कि कार सवारों ने पीछे का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर मौके से भागने की कोशिश की।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने कार सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति ने गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

मंगलवार सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जब फॉरच्यूनर कार को थाने ले जाने का प्रयास करने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार ले जाने से रोक दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर सदर सीओ अजय कुमार, सदर एसडीएम मनीष कुमार, सदर कोतवाली प्रभारी अनुराग अवस्थी, जाखलौन थाना प्रभारी अर्जुन सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने के प्रयास किए गए तथा मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!